Nojoto: Largest Storytelling Platform
riteshsingh6252
  • 21Stories
  • 18Followers
  • 239Love
    7.7KViews

Ritesh Singh Rishi

लफ्ज भले अधूरे रहे, परन्तु जज्बात पूरे रखूँगा।

  • Popular
  • Latest
  • Video
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

White क्या इतना अलग हु मै .....

सब छोड़ रहे है  मुझको ,
क्या इतना अलग हु मै।

जाने क्यो सब छुड़ा रहे है पीछा मुझसे ,
क्या इतना अलग हु मै ।

टूट रहा हु दिन -ब-दिन ,
क्या इतना अलग हु मै।

नही समझ पा रहा हु जिंदगी अपनी ,
क्या इतना अलग हु मै।
खो रहा हु शायद कही ,
क्या इतना अलग हु मै।

हो रहा हु अकेला दिन-ब-दिन ,
क्योकि हा इतना अलग हु मै।

©Ritesh Singh Rishi
  #sad_shayari #shayri
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

कुछ कहना है मुझे ,
तुम सुन पाओगी क्या..

बहुत अकेला हु मै,
साथ मेरा दे पाओगी क्या।

परेशान हु काफी मै ,
मुझे संभाल पाओगी क्या।

रोना चाहता हु मै ,
आंसू पोछ पाओगी क्या।

सोचता बहुत हु मै ,
समझ पाओगी क्या।

गुस्सा बहुत है मुझमे ,
 संभाल पाओगी क्या।

सोना चाहता हु मै ,
लोरी सुनाओगी क्या।

अमीर बनने मे समय लगेगा मुझे ,
इंतजार कर पाओगी क्या।

नाकारा समझते है सब मुझे ,  
काबिलियत मेरी देख पाओगी क्या।

बहुत देखे है ख्वाब मैने ,
हर ख्वाब मे साथ रह पाओगी क्या ।

अगर समझ सको तो हीं पास आना ,
 कुछ समय मे बाकियो की तरह मत बन जाना ।


कुछ कहना है मुझे ,तुम सुन पाओगी क्या।

©Ritesh Singh Rishi
  #सहारा #trebding #Alag #Famous #Love #FakeLove  #love❤
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

काश एक सुबह ऐसी भी आये..
उठ जाये लोग नींद से अपनी ,
लेकिन आँखे मेरी खुल ना पाये।

काश  एक सुबह ऐसी भी आये..
चारो तरफ हो बाते मेरी ,
लेकिन बात किसी की मुझसे ना हो पाये,

काश एक सुबह ऐसी भी आये.. 
गालिया देने वाले भी मुझे ,
बैठ कर मेरे झूठे गुणगान गाये।

काश एक सुबह ऐसी भी आये..
जो खड़े ना हुए हो कभी साथ मेरे ,
वो भी बैठ कर पास मेरे आंसु बहाए ।

काश एक सुबह ऐसी भी आये । 
कभी साथ न देने वाले भी,
मुझे कन्धा देने आये।

©Ritesh Singh Rishi
  #sadak
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

क्या हु मै.....

पुरा था पहले ,
अब अधूरा सा हु।
खुस था पहले,
अब खोया सा हु।
नासमझ था पहले ,
अब समझदार सा हु ।

ना जाने क्यो इतना खोया हु,
क्यो कई  रातो से मै ना सोया हु ?

क्या मुझे अब खुद से प्यार ना रहा , क्यो अब शाम होने का वो इंतजार ना रहा ?

©Ritesh Singh Rishi
  #sadak कितना खौफनाक  होता है, खुद की आँखों से खुद को बर्बाद होते देखना।
#SAD #upset #sad_emotional_shayries

#sadak कितना खौफनाक होता है, खुद की आँखों से खुद को बर्बाद होते देखना। #SAD #upset #sad_emotional_shayries

41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

बस अब वो दिन देखना चाहता हु ।
जब तुंहारी ऊँगली मे मेरे नाम की अंगूठी हो ,
जब  तुम्हारी कलाई मे मेरे नाम की चूड़ी हो ।
जब तुम्हारे गले मे मेरे नाम का मंगलशुत्र  हो ।
जब तुम्हारे मांग मे मेरे नाम का सिंदूर हो ।
जब तुम्हारे माथे पर मेरे नाम की बिंदी हो , 
जब तुम्हारे पैरो मे मेरी पहनाई हुई  पायल हो ।
तुम्हारे  हसीन चेहरे पर हमारे प्यार की एक प्यारी सी मुस्कान हो ।
और तुम्हारी चूडियो की खन खन  से लेकर पायल की  छन छन बस हमारा प्यार दिखे ।

©Ritesh Singh Rishi
  #TereHaathMein
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

तु हसीन सी निर्मल नदी प्रिये
मै हु गंदे  नाले सा ,
तु कोयल की मीठी बोली सी ,
मै हु कौवे के राग सा,
तु सुंदर बिल्कुल परियो सी ,
मै हु कालिया नाग सा ।
तु बसी है मेरी साँसो  मे ,
मै हु दिमागी बुखार सा ।
तु प्यारी बिल्कुल कलियों सी ,
मै लगता कांटो कि झाड़ सा।
तुम कीमती बिल्कुल हीरे  सी,
मै कचरा पूरे बाजार का।
तुम हजरत गंज कि शाम सी,
मै हु  बाजार नख्खास सा।
अब कितना बताऊ क्यो खास हो तुम?
क्यो दिल के इतना पास हो तुम ?
बस इतना हीं तुम जानो प्रिये ,
कि तुम हीं मेरा प्यार हो ,
तुम पर हीं फ़िदा हु मै,और तुम हीं मेरा संसार  हो ।

©Ritesh Singh Rishi
  तु मेरा प्यार प्रिये.....
#tereliye #nojatohindi #nojota #Love #pyaar #Dil #Funny #lovers #Poetry #shayri

तु मेरा प्यार प्रिये..... #tereliye #nojatohindi #nojota Love #pyaar #Dil #Funny #lovers Poetry #shayri

41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

तुम्हारे साथ सारी उमर  बितानी है ,

मिलकर तुमसे तुम्हे अपनी कहानी बतानी है।

तुम्हारे साथ जिस खुशी से  बिता बचपन ,

उसी खुशी से अपनी नौजवानी बितानी है ।

©Ritesh Singh Rishi
  #romanticstory #Love #lover #loyal #truelove
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

माना  बहुत दिल दुखाता  हु,
माना मुसीबतो मे अक्सर अकेला छोड़ जाता हु,
हा मैने माना रोज तुम्हे घंटो इंतजार करता हु,
हा मानता हु ये भी अक्सर तुमसे झूठ बोल जाता हु,
हा मानता हु कि  तुमसे मै कई  बार बाते छिपाता हु,
लेकिन ,
एक बात बताऊ ,
जान हो  तुम मेरी ,
तुम्हे ही  अपना जहान  बनाना चाहता हु  
,
तुमसे मिल कर तुम्हे सीने से लगाना चाहता हु,
हा  मै भी तुम्हारे साथ वक्त बिताना चाहता हु,
तुम्हे अपने अल्फाज सुनाना  चाहता हु,
और सच मे मेरी जान मै बस तुम्हे ही  अपना हमसफर बनाना चाहता हु

©Ritesh Singh Rishi
  #SAD #Naraj #ladai #waiting #intzaar #Imtihaan  #Love
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

जो मेरे अल्फाज समझते थे,

 मेरे सारे  जज्बात समझते थे,

वो भी आज खो गए  है।

छोड़ कर मुझको अकेला यु,

  देखो आज वो भी सो  गये है।

©Ritesh Singh Rishi
  #SAD
41dc704a1f89a8c783227253da9365e3

Ritesh Singh Rishi

मैने सिर्फ तुमसे दिल लगाया,

तुम्हारे साथ जीने मरने के सपने सजाया,


हर बात,हर जज्बात तुमसे बताया,

लेकिन आज तुमने हीं  मेरा दिल तोड़ दिया,

जब जरूरत थी सबसे ज्यादा तुम्हारी , 


तो तुमने ही  मुझे अकेला छोड़ दिया।

©Ritesh Singh (Rishi)
  #Break
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile