Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमें अपनी सभी नादानियों से सीखना होगा हक़ीक़त में

हमें अपनी सभी नादानियों से सीखना होगा
हक़ीक़त में जो है चेहरा हमारा आइना होगा।

जो तकलीफें हमें बीते हुए कल से यूँ होती है
तो उन यादों को ही दिल से हमेंअब भूलना होगा।

शिकस्तों में छुपी होती कहानी जीत की ऐसी
पा ही लेंगे वो मंज़िल हार को अब जीतना होगा।

कहें भी क्या ज़माना उनके दस्तूरों के बारे में
ख़िलाफ़त करने वाले को हमें अब देखना होगा।

न ग़ैरों की गई बातों में आना चाहिए हमको
हैं अपना कौन या बेगाना अब पहचानना होगा।

सलीका जीने का सीखेंगे फिर से ज़माने में 
हमें हर पल‌में ख़ुद को ऐसे ही अब ढालना होगा।

 हाँ,चल रे प्रीत को राहों ने फिर से अब पुकारा है 
जो छूना है फ़लक तो छोड़ना ये बचपना होगा।

हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #sunflower #नादानियो