Nojoto: Largest Storytelling Platform
hindikavitayen7070
  • 29Stories
  • 48Followers
  • 437Love
    1.5LacViews

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

Harpreet Kaur

  • Popular
  • Latest
  • Video
5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

#जाने कहाँ है

#जाने कहाँ है #शायरी

57 Views

5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

नफ़सों में शामिल वो ऐसे रहता
उसकी बातों में मेरा ज़िक्र न रहता
तसव्वुर से ही महक जाती उसके
ज़हन में ख्यालों की ताबीर सा रहता।

हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #नफ़सों में रहता

#नफ़सों में रहता #शायरी

64 Views

5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

निगाहें भर के वो देखें  तो हम इकरार समझे थे
लबों पर जो हँसी देखी तो हम इज़हार समझे थे।

कहें किससे ये हाले दिल काअफ़साना हमारा था
वो चुप्पी को हमारी माने तो इसरार समझे थे।

वो दीवाने हमारे थे  मुहब्बत का ये किस्सा था
भरम होने हमें भी जो लगा दिलदार समझे थे।

फ़रेबी ने  गुनाहों का मुझे सिरमौर जो पाया 
ये ग़लती ही हमारी तो उसे हम यार समझे थे

ज़माने में वफ़ा- ए -रस्म सा कुछ भी नहीं होता
ये ही तो बस न जाने तुम्हें ग़मग़ुस्सार समझे थे।

हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #Gulaab #इकरार
5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

नफ़सों में शामिल वो ऐसे रहता
उसकी बातों में मेरा ज़िक्र न रहता
तसव्वुर से ही महक जाती उसके
ज़हन में ख्यालों की ताबीर सा रहता।

हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #WoRaat #ख़याल
5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

उसे इतना पता है बस

कल कुछ इमारतों पर 
फहराया जाएगा तिरंगा
बच्चों की युनिफॉर्म और
जूते सफ़ेदी से चमकते हो
छुट्टी का दिन जो ठहरा
खाने में कुछ खास पकेगा
नेताओं की भाषणबाजी
देश में मंहगाई, बेरोजगारी
सारे दिन ऐसी बातें...

अगले दिन ज़िंदगी फिर वहीं
आज़ादी या गुलामी किस को
पड़ी?

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #intezar #एकगृहिणीका स्वतंत्रता दिवस

#intezar #एकगृहिणीका स्वतंत्रता दिवस #कविता

127 Views

5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

सोने की चिड़िया कहलाता
 सारा जग यहाँ शीश‌ नवाता
 अध्यात्मिक विश्व गुरु कहा जाता
 सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान कहलाता।

हिमालय जिसके सर का ताज बने
महासागर चरणों को नमन करें
सुंदर वन जिसका श्रृंगार करें
मिट्टी से अपनी हम प्यार करें।

बड़ों को आदर सम्मान मिलें
बच्चों संग खेलें स्नेह करें
परिजनों के साथ रिश्ते निभाते
परिवार कुटुंब यहाँ है पाए जाते।

आज़ादी का अमृत महोत्सव बनाए
वैर वैमनस्य को मन से हम मिटाएं
धर्म जातिवाद को समाज से हटाएं
प्रेम और भाईचारे का संदेश फैलाएं।
हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #SunSet #हिन्दुस्तान
5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

#राहत इंदौरी जी की पूण्यतिथि

#राहत इंदौरी जी की पूण्यतिथि #शायरी

177 Views

5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

वक्त की ये ताकीद थी
जुबां यूँ तो ख़ामोश थी
लम्हें कहते थे दास्तां
ज़िंदगी कुछ मायूस थी।

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #Love #वक्त
5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

#वो क्या थी

वो क्या थी #ज़िन्दगी

235 Views

5da394c795f2b9bc913f2ce818f8f097

हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी

हमें अपनी सभी नादानियों से सीखना होगा
हक़ीक़त में जो है चेहरा हमारा आइना होगा।

जो तकलीफें हमें बीते हुए कल से यूँ होती है
तो उन यादों को ही दिल से हमेंअब भूलना होगा।

शिकस्तों में छुपी होती कहानी जीत की ऐसी
पा ही लेंगे वो मंज़िल हार को अब जीतना होगा।

कहें भी क्या ज़माना उनके दस्तूरों के बारे में
ख़िलाफ़त करने वाले को हमें अब देखना होगा।

न ग़ैरों की गई बातों में आना चाहिए हमको
हैं अपना कौन या बेगाना अब पहचानना होगा।

सलीका जीने का सीखेंगे फिर से ज़माने में 
हमें हर पल‌में ख़ुद को ऐसे ही अब ढालना होगा।

 हाँ,चल रे प्रीत को राहों ने फिर से अब पुकारा है 
जो छूना है फ़लक तो छोड़ना ये बचपना होगा।

हरप्रीत कौर

©हरप्रीत कौर की ज़ुबानी कविता किस्से कहानी
  #sunflower #नादानियो
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile