Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा हाथ थामने का,जो मैंने ख्वाब देखा है, आज उ

तुम्हारा हाथ थामने का,जो मैंने ख्वाब देखा है,
आज उसे पूरा कर दे, आजा आज मौका है ।

रखूंगा उम्रभर तुम्हें, अपने बाहों में ,
सदा ही तूम रहोगी, मेरी निगाहों में।

जीवन भर का साथ होगा,
अपना वक़्त भी खास होगा,

जिसे चाहते हैं चाहत से ज्यादा,
जब मेरे वो पास होगा।

©Saurabh Kumar
  #humantouch #खास #yqdidi #yqdiary #yqhindi #poem #love #nojohindi #No_1trending #pyar