Nojoto: Largest Storytelling Platform

*ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग* सो रहा था जो सनातन वो

*ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग*

सो रहा था जो सनातन वो जगाये मोदी जी ।
एकता में बल प्रबल है वो दिखाये मोदी जी ।।

बैर मत करना कभी भी आप इनसे अब यहाँ ।
देख सबके भाग्य का सूरज उगाये मोदी जी ।।

खौफ खाते आज दुश्मन हैं यहां जिस नाम से ।
एक ही वो नाम है तुमको बताये मोदी जी ।।

जो न कोई कर सका वो कर दिखाया है यहां ।
इसलिए तो विश्व सारा गुनगुनाये मोदी जी ।।

उनकी जय जयकार करता आज यह संसार है कि 
इस तरह दिल को सभी के आज भाये मोदी जी ।।

एक संयासी के जैसी ज़िन्दगी जीते हैं वो 
राम को तब ही सुनो तो धाम लाये मोदी जी ।।

कुछ नहीं ज्यादा प्रखर अब कह रहा है बात को ।
जो किया है काम को वो अब जताये मोदी जी ।।

     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR *ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग*


सो रहा था जो सनातन वो जगाये मोदी जी ।

एकता में बल प्रबल है वो दिखाये मोदी जी ।।
*ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग*

सो रहा था जो सनातन वो जगाये मोदी जी ।
एकता में बल प्रबल है वो दिखाये मोदी जी ।।

बैर मत करना कभी भी आप इनसे अब यहाँ ।
देख सबके भाग्य का सूरज उगाये मोदी जी ।।

खौफ खाते आज दुश्मन हैं यहां जिस नाम से ।
एक ही वो नाम है तुमको बताये मोदी जी ।।

जो न कोई कर सका वो कर दिखाया है यहां ।
इसलिए तो विश्व सारा गुनगुनाये मोदी जी ।।

उनकी जय जयकार करता आज यह संसार है कि 
इस तरह दिल को सभी के आज भाये मोदी जी ।।

एक संयासी के जैसी ज़िन्दगी जीते हैं वो 
राम को तब ही सुनो तो धाम लाये मोदी जी ।।

कुछ नहीं ज्यादा प्रखर अब कह रहा है बात को ।
जो किया है काम को वो अब जताये मोदी जी ।।

     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR *ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग*


सो रहा था जो सनातन वो जगाये मोदी जी ।

एकता में बल प्रबल है वो दिखाये मोदी जी ।।

*ग़ज़ल :- कलयुग में मोदी युग* सो रहा था जो सनातन वो जगाये मोदी जी । एकता में बल प्रबल है वो दिखाये मोदी जी ।। #शायरी