Nojoto: Largest Storytelling Platform

कागज के फूल खूबसूरत हो सकते हैं मगर

     कागज के फूल
     खूबसूरत हो सकते हैं
     मगर खुशबू नहीं उड़ा सकते

    महफिलें  सजा सकते हैं
     बेशक
     मगर भौंरे नहीं जुटा सकते
    
      मुरझाएंगे नहीं
       कभी भी
       मगर मधु को नहीं लूटा सकते

       अपने कदमों में
        मुस्कुरा करके
        एक पल में नहीं झुका सकते

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #कागज के फूल

#कागज के फूल #शायरी

1,332 Views