Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कल एक झलक जिंदगी को देखा, वो राहों में बैठे

White कल एक झलक जिंदगी को देखा,
वो राहों में बैठे गुनगुना रही थी,
फिर उसे इधर-उधर ढूंढ़ा,
वो आँख मिचौली कर खिलखिला रही थी,
एक अरसे के बाद मिला मुझे आराम,
वो थपकी देकर मुझे सुला रही थी,
हम दोनों क्यूं खफ़ा है एक-दूसरे से,
मैं उसे और वो मुझे समझा रही थी,
मैने पूछ हीं लिया क्यों इतना दर्द दिया मुझे,
वो हंसी और बोली-मैं जिंदगी हूँ,
तजुर्बा देकर जिंदगी जीना सीखा रही थी,

©Supriya Jha
  #तजूर्बा