Nojoto: Largest Storytelling Platform

सितम चाहे करो जितना , मगर तुम सामने रहना। सितम से

सितम चाहे करो जितना , मगर तुम सामने रहना।
सितम से मर अगर जाऊं, कफन आंचल का दे देना।
मुझे भी चैन आयेगा , कसर तेरी पूरी होगी।
तड़प दिल जायेगा मेरा, तेरी ख्वाइस पूरी होगी।
रहम तुझको अगर आये, जरा आकर बता देना ।
मगर तुम सामने रहना ....मगर तुम...।

अगर मैं जान जाता के , सिला चाहत का ये होता।
मिटा देता मैं चाहत को, धड़कता दिल भी न होता।
खिला दिल का चमन  तुमसे, तुम्हीं इसको मिटा देना।
मगर तुम सामने रहना...मगर तुम....।

चला अब तेरी दुनिया से, मुबारक हो खुशी तुझको।
हुआ अब दूर मैं  तुझसे,नजर आऊंगा न तुझको।
सितम ढाया  जो है मुझ पर, जरा अब याद कर लेना।
मगर तुम सामने रहना, सितम को याद कर लेना।

©नागेंद्र किशोर सिंह
  # मगर तुम सामने रहना।