Nojoto: Largest Storytelling Platform

न जाने क्या-क्या लिख कर मिटा गया है वो। हम तो नीं

न जाने क्या-क्या लिख कर मिटा गया है वो। 
हम तो नींद से जागे भी न थे और चला गया है वो।

अब चाहेंगे भी तो दे न पाऍंगे उसकी बातों का जवाब 
न जाने सवाल क्या-क्या कर के गया है वो।

ख़ैर, हर बार की तरह इस बार भी 
परवाह सिर्फ़ ख़ुद ही की कर के गया है वो।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#sawaal  
#parwah
#standAlone 
#nojotohindi 
#Quotes 
#29april