Find the Best sawaal Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwith zindagi sawaari, the first time i saw you my heart whispered, saw my teacher on a saturday poem, the first time i saw you poem, islamic shayari on muhammad saw in hindi,
Sh@kila Niy@z
White ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #yaqeen #Buniyaad #sawaal #nojotohindi #Quotes #25Nov
WRITER AKIL
तेरी पलकें जब झुकती हैं ... #poetryunplugged #Palken #dhadkan #sawaal #Aankho Aqil Nazeer Pooja Beena Kumari Anupriya Khayal-e-pushp शायरी हिंदी में हिंदी शायरी 'दर्द भरी शायरी' लव शायरी हिंदी में शायरी लव रोमांटिक
read moreKumar Vimal
Kumar Vimal
Sh@kila Niy@z
एक बात समझ नहीं आती, आज कल social media पर ये ज़्यादा होता है, जहाॅं लोग किसी और से की हुई आप की chatting पढ़ सकते हैं। सवाल ये है कि, अगर कोई इंसान अंजान ही सही लेकिन वो आप से अगर एक अच्छे इंसान की तरह बात कर रहा हो और आप भी उस इंसान से अगर साफ़ दिल से बात कर लेते हैं, तो इसमें बुराई क्या है?? लोग क्यूॅं ऐसे लोगों पर और उनके क़िरदार पर उंगलियाॅं उठाने लग जाते हैं?? हम साफ़ दिल से हर किसी से अगर हॅंस-खेल कर बात कर लेते हैं तो क्या हम और हम जैसे बाक़ी लोग बुरे और बद-किरदार साबित हो जाते हैं?? क्या इंसानियत के नाते किसी से बस यूॅं ही बात कर लेना, एक नर्म और साफ़ दिल रखना भी क्या अब गुनाह है?? और क्या वो लोग जो सब से हॅंस-खेल कर बात कर लेते हैं वो क्या इतने गए-गुज़रे और रास्ते पर पड़े हुए लोग होते हैं, जो हर एक से दिल लगाते या फिर मोहब्बत करते फिरेंगे?? लोग क्यूॅं कुछ भी सोचे समझे बिना, किसी के बारे में कुछ भी जाने बिना इस तरह बदग़ुमान हो जाते हैं?? जो लोग किसी के भी बारे में ऐसी ग़लत और बुरी सोच रखते हैं उन्हें चाहिए कि एक बार अपनी सोच और नज़रिए पर ज़रूर गौर करें। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #sawaal #Soch #NAZARIYA #nojotohindi #Quotes #5July
#basekkhayaal #basyunhi #sawaal #Soch #NAZARIYA #nojotohindi #Quotes #5July
read moreJayesh gulati
मैंने बहुत वक़्त गुज़रा हैं । तुम्हारा इंतज़ार करते-करते ।। उन सर्द रातों मे, जहाँ अंधेरे के सिवा मेरा कुछ नहीं । मैं खो जाता हूँ बस,खुद से बात करते-करते ।। ऐसा नहीं अगर बात कर लेते, तो सुलझता नहीं सब । मगर उलझने लगा हूँ,खुद में,खुद से सवाल करते-करते ।। फ़क़त के वक़्त मेरा ही बुरा था शायद । होनी थी,हो गई थी, हो जाती मोहब्बत शायद साथ रहते-रहते ।। तुमसे नहीं थी जो वो भी शिकायतें की हैं मैंने । थक चुका हूँ अब मैं, तुमको समझाते-समझाते ।। ये प्यार, मोहब्बत, वफ़ा और बा-वफ़ा सब तुमसे ही हैं। बहुत देर लग गई तुम्हें, इंसान समझते-समझते ।। जो नहीं हूँ मैं, वैसा भी दिखाया गया हूँ तुम्हें शायद । सदियाँ बीता दी हैं मैंने तुम्हारी बात करते-करते ।। पूरी हो जाती ये जिंदगी शायद एक-दूसरे के साथ ही । बहुत वक़्त बीत गया यूँ तमाशा करते-करते ।। ऐसी क्या सज़ा दी तुमने के अब तुम्हें देखना भी मुनासिब नहीं । देखो बीता दी मैंने ये जिंदगी बस शराब पीते-पीते ।। कल अगर साथ नहीं होगा "जय" तुम्हारे । समझ लेना चूम लिया मौत को, तुम्हारा इंतज़ार करते-करते।। Jai ©Jayesh gulati #PhisaltaSamay #writer #Nojoto #Shayar #dil_se #sawaal #long_form #ghazal #lonley
#PhisaltaSamay #writer #Shayar #Dil_se #sawaal #long_form #ghazal #lonley
read moreAacky Verma
हा क्या करता है वो मुझे आज भी याद ख़ुदा ऐसा उसके जहन मे सवाल रक्खे हा करता हु उसे मे आज भी याद और वो भी मेरी याद रक्खे और कोई कह दो उससे की मे अच्छा हु और वो भी अपना ख्याल रक्खे HBD 🎊🎂 www.aackyshayari.in @aackyshayari ©Aacky Verma हा क्या करता है वो मुझे आज भी याद ख़ुदा ऐसा उसके जहन मे सवाल रक्खे हा करता हु उसे मे आज भी याद और वो भी मेरी याद रक्खे और कोई कह दो उससे की मे अच्छा हु और वो भी अपना ख्याल रक्खे HBD 🎊🎂
हा क्या करता है वो मुझे आज भी याद ख़ुदा ऐसा उसके जहन मे सवाल रक्खे हा करता हु उसे मे आज भी याद और वो भी मेरी याद रक्खे और कोई कह दो उससे की मे अच्छा हु और वो भी अपना ख्याल रक्खे HBD 🎊🎂
read moreR@V sahil
Har ghadi har lamha bas uska hi khyaal rahta hai Kaise bhulau use labo pe yahi sawaal rahta hai Milkar hamse kyu bichad gaya wo(Sahil) Isi baat ka dil ko mere malaal rahta hai ©R@V sahil #khayaal#sawaal#malaal
Harry
आइना भी अब देख के सवाल करता है, "तुम वो तो नहीं , जो पहले हुआ करते थे"। ©Mr. StrAngerous आईना। #strangerous #oslr #nojoto #hindi #shayri #poetry #aaina #sawaal