Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना याद आता है वो मस्ती भरा बचपन वो नन्हा लड़कप

कितना याद आता है 
वो मस्ती भरा बचपन
वो नन्हा लड़कपन
वो फूलों की कलियां
स्कूल जाने वाली गलियां
कितना याद आता है
वो गुड़ियों का खेल
सखियों संग मेल
वो सुहानी सी शामें
वो घर की दिवारे
वो नीम का पेड़
वो सावन के झूले 
कितना याद आता है

©pragya परी
  #पुरानी_यादें