Nojoto: Largest Storytelling Platform

गली के नुक्कड़ से, ​चौराहे का चौथा मकान, ​चाहरदीवार

गली के नुक्कड़ से,
​चौराहे का चौथा मकान,
​चाहरदीवारी से घिरा,
​
​खिड़की इक,
​जो झाँकती है,
​जिंदगी की तलाश में,
​बेतहाशा दौड़ती सड़कों पर,
​
​तन्हाई में,
​दहलीज पर,
​दरवाजा शीशम की लकड़ी का
​मकान के लोगों का,
​है विश्वास बनकर,
​अरसे से खड़ा,
​
​मकान में है,
​तीन चारपाई,​चार कुर्सियाँ और एक मेज,
​बिस्तर हैं चादरों संग,
​तकिए हैं गिलाफ़ ओढ़े सिरहानों पर मौन, पूर्ण रचना अनुशीर्षक मे है..

#मेरा_मकान...

गली के नुक्कड़ से,
​चौराहे का चौथा मकान,
​चाहरदीवारी से घिरा,
​
गली के नुक्कड़ से,
​चौराहे का चौथा मकान,
​चाहरदीवारी से घिरा,
​
​खिड़की इक,
​जो झाँकती है,
​जिंदगी की तलाश में,
​बेतहाशा दौड़ती सड़कों पर,
​
​तन्हाई में,
​दहलीज पर,
​दरवाजा शीशम की लकड़ी का
​मकान के लोगों का,
​है विश्वास बनकर,
​अरसे से खड़ा,
​
​मकान में है,
​तीन चारपाई,​चार कुर्सियाँ और एक मेज,
​बिस्तर हैं चादरों संग,
​तकिए हैं गिलाफ़ ओढ़े सिरहानों पर मौन, पूर्ण रचना अनुशीर्षक मे है..

#मेरा_मकान...

गली के नुक्कड़ से,
​चौराहे का चौथा मकान,
​चाहरदीवारी से घिरा,
​
akalfaaz9449

AK__Alfaaz..

New Creator