Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोमल भावना के संगम ने, हाक़िम को एक ऐसा इल्ज़ा

White कोमल भावना के संगम ने, हाक़िम को एक ऐसा इल्ज़ाम दिया।
जो नज़रें मोहब्बत में भी न उठीं कभी, उन्हें हवसी भेड़िये का नाम दिया।।
आज अहसास हुआ कि, हाक़िम ने सब छोड़ कर गलत किया,
इख़्तियार-ए-रवैये ने ही उसके, हाक़िम को आज दफ़न कर दिया।।
नब्ज़ गले से सर तक की, सारी बेक़ाबू हो बस बिखर जाना चाहती हैं,
और दर्द एक-एक धड़कन का इतना है, कि बस कोई नस फ़टने के बाद वो अब मर जाना चाहती है।।
ज़िद्दीपन को हाक़िम के, बर्दाश्त कर सकें ऐसे वो क़ाफ़िर 
नही हैं,
याद उन्हें आएगा एक दिन, ठहरना हाक़िम का हथियार था वरना हाक़िम कोई मुसाफ़िर नही है।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #sad_shayari #jhuthe_ilzam_hakim_gumnam