Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पैगाम दोस्ती के नाम ___________________ आकाश मा

एक पैगाम दोस्ती के नाम
___________________
आकाश मार्ग से जाओ पंक्षी मेरा खत पहुंचाओ पंक्षी
दिल पहुंच  जाता है किन्तु नजरें नहीं पहुंचती पंक्षी।
मेरा पैगाम देना मेरा सलाम देना मेरे दोस्ती का नया नाम 
देना।
कहना मेरे दोस्तों से दोस्त ने दोस्ती की सलामती की दुआ
मांगी है
अपने लिए ना सोना मागा है ना चांदी मांगी है
बस दोस्ती सलामत रहे यही दुआ मांगी है ।

नजरें तो पहुंचती नहीं पैगाम तो लेके जा
कहना उनसे
दिल  कब का पहुंच चुका है बस उसी में
गुजर के आ जा।

ईंतजार करती हैं आंंखें एक झलक पाने को
दिल है की ढूढ़  लेता है नया बहाना जाने को।

ऊड़ जा पंक्षी उन तक जा

©Surendra Kumar Kahar
  दोस्ती का पैगाम Parul (kiran)Yadav cute pari Sethi Ji R K Mishra " सूर्य " Jyoti Khatkar  Beena Kumari Sh@kila Niy@z Singh Rajnish KRISHNA kirti..meena..  kirti..meena.. Nandani patel Sunil Kumar Maurya Bekhud Suresh Kumar @RajeshRj