Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसके आँचल में मैंने सुकून हि सुकून पाया है उसके का

उसके आँचल में मैंने सुकून हि सुकून पाया है
उसके काजल के पिछे मैंने अपने सारे गमों को छुपाया है 
उसके पाव छूकर,दुआ लेकर मैंने सारी मुसीबतों को हराया है 
और उसके मुस्कुराते चेहरे ने तो मुझे जन्नत का दरवाज़ा दिखाया है 
चोट लग जाए मुझे जरासी तो आँसुओ को मैंने उसकी आँखों में पाया है 
और उसे देखूँ जब जब तो हरबार यही लगा है मानो भगवान ने खुद धरती पर आकर अपना दर्शन करवाया है..............

©Prajakta maa🌸🌸🌸🌸

#motherlove #Mother❤ #maa #sabkuch #love
उसके आँचल में मैंने सुकून हि सुकून पाया है
उसके काजल के पिछे मैंने अपने सारे गमों को छुपाया है 
उसके पाव छूकर,दुआ लेकर मैंने सारी मुसीबतों को हराया है 
और उसके मुस्कुराते चेहरे ने तो मुझे जन्नत का दरवाज़ा दिखाया है 
चोट लग जाए मुझे जरासी तो आँसुओ को मैंने उसकी आँखों में पाया है 
और उसे देखूँ जब जब तो हरबार यही लगा है मानो भगवान ने खुद धरती पर आकर अपना दर्शन करवाया है..............

©Prajakta maa🌸🌸🌸🌸

#motherlove #Mother❤ #maa #sabkuch #love
prajupawar6118

prajakta

New Creator