Nojoto: Largest Storytelling Platform

कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को, न

कार्तिक मास में  कृष्ण पक्ष के  चतुर्थी तिथि को, नभ पर जब चाँद  घटते क्रम में आता है,
निर्जला कठिन उपवास करतीं हैं सुहागिनें, जिससे पति का सोया भाग्य भी जाग जाता है।

कठिन से कठिन  व्रत है तीज, करवा चौथ, नियम पूर्वक  सुहागिनें नेमत से  व्रत उठाती हैं,
सज-धज कर  सोलह श्रृंगार करके, पति की सलामती दीर्घायु की  कामना मन में लाती हैं।









त्योहारों का यह कार्तिक मास में, करवा चौथ व्रत  करने वाली सौभाग्यशाली कहलाती हैं,
दिनभर उपवास  करने के उपरांत, छलनी से  चाँद को निहार कर  पति को देख  हर्षाती हैं।

चाँद के दर्शनोपरांत  पति के हाथों, जल ग्रहण कर अपने उपवास को  सम्पन्न कर पातीं हैं,
आस्था मन में  रखकर  चाँद को  साक्षी बना, सात जन्मों तक  पति के साथ  बंँध जाती हैं।  
प्रतियोगिता. 5
विषय _  करवाचौथ का चांँद
पंक्तियांँ _ 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें

🌈 कोलैब करने के पश्चात कमेंट में Done लिखें ।

 🌈समयावधि_
कार्तिक मास में  कृष्ण पक्ष के  चतुर्थी तिथि को, नभ पर जब चाँद  घटते क्रम में आता है,
निर्जला कठिन उपवास करतीं हैं सुहागिनें, जिससे पति का सोया भाग्य भी जाग जाता है।

कठिन से कठिन  व्रत है तीज, करवा चौथ, नियम पूर्वक  सुहागिनें नेमत से  व्रत उठाती हैं,
सज-धज कर  सोलह श्रृंगार करके, पति की सलामती दीर्घायु की  कामना मन में लाती हैं।









त्योहारों का यह कार्तिक मास में, करवा चौथ व्रत  करने वाली सौभाग्यशाली कहलाती हैं,
दिनभर उपवास  करने के उपरांत, छलनी से  चाँद को निहार कर  पति को देख  हर्षाती हैं।

चाँद के दर्शनोपरांत  पति के हाथों, जल ग्रहण कर अपने उपवास को  सम्पन्न कर पातीं हैं,
आस्था मन में  रखकर  चाँद को  साक्षी बना, सात जन्मों तक  पति के साथ  बंँध जाती हैं।  
प्रतियोगिता. 5
विषय _  करवाचौथ का चांँद
पंक्तियांँ _ 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें

🌈 कोलैब करने के पश्चात कमेंट में Done लिखें ।

 🌈समयावधि_

प्रतियोगिता. 5 विषय _ करवाचौथ का चांँद पंक्तियांँ _ 8 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें 🌈 कोलैब करने के पश्चात कमेंट में Done लिखें । 🌈समयावधि_ #yqbaba #yqdidi #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqquotes #करवाचौथ_स्पेशल #yqaestheticthoughts #मैंशायरतोनहींमगर