Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी यादों को दिल में रखकर दिन गुजार लेते है जो रा

तेरी यादों को दिल में रखकर
दिन गुजार लेते है
जो रात आती है तेरे ख्वाबों से
उसे सँवार देते है

दिन का सिलसिला फिर तेरी
बातों से शुरु होता है, और
सांझ का पहर तेरे इंतजार में
में जाके रुकता  है

रात की कहानी फ़िर किस्सा
वही दोहराती है, तुझे सोचे
बिना भी, कहाँ नींद आती है

अब आदत ए ज़िंदगी में शुमार
तू हो गया है, मेरा प्यार तेरा
एतवार हो गया है, तू आके

थाम लेना अब ये कारवां,की 
मेरा दिल अब तेरा तलबगार 
 हो गया है, की मेरा दिल अब 
तेरा तलबगार हो गया है.. ✍️

©पथिक..
  #Path of love

#Path of love #शायरी

117 Views