Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा हमदम बेमिसाल है अब भी, मेरी ज़िंदगी पे सवाल है

मेरा हमदम बेमिसाल है अब भी,
मेरी ज़िंदगी पे सवाल है अब भी।

मैं रहता हूँ खुश अपने में सदा ही,
देख के वो बजाते गाल है अब भी।

मेरे प्यार का न हुआ है असर उनको,
इस बात का मुझे मलाल है अब भी।

वो सामने हो तो नज़र मिलाती नहीं,
छुप के देखना ये कमाल है अब भी।

जो ना दिखे मुझे मेरा सनम 'उजाला',
दिल मचाने लगता बवाल है अब भी।

©अनिल कसेर "उजाला"
  सवाल