Nojoto: Largest Storytelling Platform

उम्मीदें उम्मीदें हैं मुझे जिंदगी से कभी तो उड़ान

उम्मीदें

उम्मीदें हैं मुझे जिंदगी से
कभी तो उड़ान भरेगी
ले जायेगी मुझे ऊंचाइयों में
कभी तो एहसान करेगी

उस एहसान की प्रतीक्षा में
मैं जीवन को जीता रहता हूं
मुश्किल घड़ियां जब आती हैं
उम्मीदों को ही सहेजे रहता हूं

मेरी रचना ही मेरा सपना है
जो आगे मुझे ले जाएगी
यही हुनर तो मेरा अपना है
जो सबका प्यार पाएगी

बस ईश्वर कृपा कर दे इतनी
सम्पूर्ण जगत में व्याप्त हो
कविता प्रचलित हो जाए इतनी
की सबकी जुबां पर मेरा नाम हो

उम्मीदें हैं मुझे जिंदगी से
कभी तो उड़ान भरेगी
ले जायेगी मुझे ऊंचाइयों में
कभी तो एहसान करेगी
..................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit 
  #umeedein #उम्मीदें #nojotohindi 

उम्मीदें

उम्मीदें हैं मुझे जिंदगी से
कभी तो उड़ान भरेगी
ले जायेगी मुझे ऊंचाइयों में
कभी तो एहसान करेगी
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#umeedein #उम्मीदें #nojotohindi उम्मीदें उम्मीदें हैं मुझे जिंदगी से कभी तो उड़ान भरेगी ले जायेगी मुझे ऊंचाइयों में कभी तो एहसान करेगी #Poetry #sandiprohila

117 Views