तू खुद में कर वो हुनर पैदा ख़ुदा जब नेक बन्दों को

तू खुद में कर वो हुनर पैदा 
ख़ुदा जब नेक बन्दों को देखे 
तो उसकी नज़र तुझ पर अटक जाए

खुद के अख़लाक को 
तू कर इतना मज़बूत 
कि आईना तुझे देखे और चटक जाए

साहेब अलीगढ़ी ।।। 23/042018

©साहेब अलीगढ़ी  ।।।
  #तू खुद मे #साहेब
play