Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां तेरे बारे में कुछ लिखना है, बता ना क्या लिखूं

मां तेरे बारे में कुछ लिखना है,
 बता ना क्या लिखूं...........…..
मेरे लिए तू तो आसमान का सितारा है,
 जो हमेशा  इक जैसा है..
मेरे लिए तूं जमीं मेरा एक सहारा है।
मां लोग कहते हैं कि मां को भगवान ने भेजा,
मेरे लिए तो तू ख़ुदा है क्योंकि
तुमने मुझे सबसे पहले जाना है..
सबको बदलते देखा है मैंने
मां मगर तूं नहीं बदली।
कहती हैं खाना बना खाकर
 ही कोई काम किया कर,
किसी को फोन या ना कर
मुझको फोन सुबह शाम किया‌ कर।
 love you maa

©DHANANJAY PANDEY
  #MothersDay #djShayar  Dhananjay Kumar pawan prajapati Satya Anshu writer Abhi Sahjlan