Nojoto: Largest Storytelling Platform

लबरेज़ मोहब्बत किसी से मत करो सब को निशानी होना है

लबरेज़ मोहब्बत किसी से मत करो सब को निशानी होना है

हां मगर फागुन में सबको रहबर जवानी होना है

सजल नयन का तो काम ही यही है तुम्हें जाना है, इन्हें पानी होना है

नाकाम इश्क वालों खड़े हो किसी और के लिए आगामी होना है

इन कांटो से भरे वक्त का भी समय आएगा इन्हें भी फुलवारी होना है

आज जहरीली है तो क्या हुआ वसंत आते ही हवा को सुहानी होना है

तुम्हारा किस्सा एक दिन किताबों में छपेगा और वो मेरी जुबानी होना है

मुतरिब के साथ राग-ए-दुख को गाकर सबको गुमनामी होना है

अपनी जवानी का इतना परचम मत लहरा, दिल्ली भी पुरानी हुई थी तुम्हें भी पुरानी होना है

ए तबाह दिल के सृजक तुझे भी एक दिन रूहानी होना है

सांसो में सोबत का असर है दामन को परेशान ही होना है

क्या तुझे भी उस ही कि तरह चाहत-ए-इश्क में  जिस्मानी होना है

कभी हम भी अमुक थे अब बस उस इलाके से खाली होना है

हैरत से पूछो दिल का हाल खैर तुम्हें तो कमानी होना है

जख्म की मैयतो की आगाज़ पर इनकी वाणी को दुख वाणी होना है

ए बगावत से भरे हदस शूल से मत डर तुझे भी बागवानी होना है

हम दोनों के अनुबंध का मतलब ही रवानी होना है

कुवत के पैरहन को पहन कर आगे बढ़ तुझे भी एक दिन जाफ़रानी होना है

यह जो तेरी पलकों पर जालिम लिबास है इसे फिर से फनकारी होना है

अभी गुरूर है मुझे छोड़कर बाद में तुझे ही अंजानी होना

तकरीर जारी रख तू तेरी कसमें अहदो को छोड़कर तुझे किसी और के लिए दीवानी होना है

हमारा क्या है हमें कल शराबी होना था, अब आज शराबी होना

 यह तो उसूल है एक दिन पतझर आना है और शज़र को वीरान ही होना है

निभाओ पूरी शिद्दत से हर पल अपने किरदार को "कुनाल"  एक दिन सबको कहानी होना है

~कुनाल माहेश्वरी🙏❤ #Gazal
#ग़ज़ल
#Love
#Life
#Experience
#Story
#Nojotohindi
#Nojotourdu
लबरेज़ मोहब्बत किसी से मत करो सब को निशानी होना है

हां मगर फागुन में सबको रहबर जवानी होना है

सजल नयन का तो काम ही यही है तुम्हें जाना है, इन्हें पानी होना है

नाकाम इश्क वालों खड़े हो किसी और के लिए आगामी होना है

इन कांटो से भरे वक्त का भी समय आएगा इन्हें भी फुलवारी होना है

आज जहरीली है तो क्या हुआ वसंत आते ही हवा को सुहानी होना है

तुम्हारा किस्सा एक दिन किताबों में छपेगा और वो मेरी जुबानी होना है

मुतरिब के साथ राग-ए-दुख को गाकर सबको गुमनामी होना है

अपनी जवानी का इतना परचम मत लहरा, दिल्ली भी पुरानी हुई थी तुम्हें भी पुरानी होना है

ए तबाह दिल के सृजक तुझे भी एक दिन रूहानी होना है

सांसो में सोबत का असर है दामन को परेशान ही होना है

क्या तुझे भी उस ही कि तरह चाहत-ए-इश्क में  जिस्मानी होना है

कभी हम भी अमुक थे अब बस उस इलाके से खाली होना है

हैरत से पूछो दिल का हाल खैर तुम्हें तो कमानी होना है

जख्म की मैयतो की आगाज़ पर इनकी वाणी को दुख वाणी होना है

ए बगावत से भरे हदस शूल से मत डर तुझे भी बागवानी होना है

हम दोनों के अनुबंध का मतलब ही रवानी होना है

कुवत के पैरहन को पहन कर आगे बढ़ तुझे भी एक दिन जाफ़रानी होना है

यह जो तेरी पलकों पर जालिम लिबास है इसे फिर से फनकारी होना है

अभी गुरूर है मुझे छोड़कर बाद में तुझे ही अंजानी होना

तकरीर जारी रख तू तेरी कसमें अहदो को छोड़कर तुझे किसी और के लिए दीवानी होना है

हमारा क्या है हमें कल शराबी होना था, अब आज शराबी होना

 यह तो उसूल है एक दिन पतझर आना है और शज़र को वीरान ही होना है

निभाओ पूरी शिद्दत से हर पल अपने किरदार को "कुनाल"  एक दिन सबको कहानी होना है

~कुनाल माहेश्वरी🙏❤ #Gazal
#ग़ज़ल
#Love
#Life
#Experience
#Story
#Nojotohindi
#Nojotourdu