Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुशियों में तुम थे, तो अब गम में साथ क्यूं नहीं हो

खुशियों में तुम थे, तो अब गम में साथ क्यूं नहीं हो,
जब भी तुम्हारी ज़रूरत होती है, तुम दिखते क्यूं नहीं हो,
मैंने इंतजार में एक उम्र निकाल दी,
जब भी याद किया, तुम आते क्यूं नहीं हो,
क्या कभी तुमको हिचकी नहीं आती,
या आते हुए भी मेरी याद नहीं आती,
रहने दो ना मुझे खुद में ही थोड़ा बाकी,
थोड़ा सा मैं रोज़ जी लूं ताकि,
ढूंढते हुए मुझे कभी चले आना मेरे शहर,
मिलके ज़रूर जाना मुझसे किसी भी पहर,
ज़्यादा बड़ा शहर नहीं है मेरा, 
कोई मुश्किल नहीं आयेगी तुम्हें,
तोहफ़े में सिर्फ झुमके ले आना,
हां पर, मैं कुछ ना दे पाउंगी तुम्हें..!!

©ख्वाहिश _writes
  #Remember #feeling #blessing #kvnv #love #Nojoto #writers #शायरी