Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि के सातवें दिन मां के सातवें स्वरूप मां का

नवरात्रि के सातवें दिन मां के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा- अर्चना की जाती है। मां कालरात्रि का शरीर अंधकार की तरह काला है। मां के बाल लंबे और बिखरे हुए हैं। मां के गले में माला है जो बिजली की तरह चमकते रहती है। मां कालरात्रि को गुड़ का भोग प्रिय है। ऐसे में पूजा के समय मां कालरात्रि को गुड़, गुड़ की खीर या गुड़ से बनी चीज का भोग लगाना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है। मां कालरात्रि को नीला रंग पसंद है. ऐसे में इस दिन लोगों को नीले रंग के कपड़े पहनना चाहिए

©Sunita Pathania
  #navratri #day7 #kalratrima 
#sunitapathania 
#Devotional 
#Nojoto #nojotoapp
#nojotohindi 
 Neel Lalit Saxena PФФJД ЦDΞSHI poonam atrey Anshu writer  Ritu Tyagi vineetapanchal Suresh Gulia प्रशांत की डायरी Mili Saha  @hardik Mahajan Sita Prasad Das Sumit Malhotra Sheetal R K Mishra " सूर्य " Ravi vibhute  Jugal Kisओर Bhavana kmishra Kirti Pandey Poonam Suyal