Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात बात पे अपनी ही बात कहता है,, मेरे अंदर बातों

बात बात पे अपनी ही बात कहता है,, 
मेरे अंदर बातों का समंदर बहता है,,,

बातें कुछ अनकही सी
मन में उथल पुथल करने वाले द्वंद युद्ध सी 

बातें कुछ अनबुझी सी
समस्याओं के बिना समाधान और पहेलियों के मायाजाल सी 

बातें कुछ अनसुनी सी
दुत्कार फटकार लगाती बेगाने से व्यवहार सी

बातें कुछ बचकानी सी
बातो के मतलब से दूर भागती सी 

 बातें कुछ बेमानी सी
दूसरो की भली करने पर,,बदले मे मिली नफरतऔर ग्लानि सी 

बातें कुछ रूहानी सी
मन व आत्मा के साथ नैतिक सामंजस्य स्थापित करने वाली सी 

 बातें कुछ मनचली सी
जूठे सुख की चाह में लोगों से बच्चों की तरह बहकने वाली सी 
,,,,,,,,,.......

©Rakesh frnds4ever
  #बातें 
बात बात पे अपनी ही बात कहता है,, 
मेरे अंदर बातों का समंदर बहता है,,,

#बातें_अनकही   सी
मन  में उथल पुथल करने वाले #द्वंद्व  युद्ध सी 

बातें कुछ #अनबुझी  सी

#बातें बात बात पे अपनी ही बात कहता है,, मेरे अंदर बातों का समंदर बहता है,,, #बातें_अनकही सी मन में उथल पुथल करने वाले #द्वंद्व युद्ध सी बातें कुछ #अनबुझी सी #ज़िन्दगी #ग्लानि #मायाजाल #बेमानी #अनसुनी #बचकानी #rakeshfrnds4ever

212 Views