Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने क्यूं लोग अपनी संस्कृति भुलाए जा रहे हैं दूसर

जाने क्यूं लोग अपनी संस्कृति भुलाए जा रहे हैं
दूसरे धर्मों को अपनाए जा रहे हैं।
माना इज्जत करनी चाहिए हर धर्म की
पर अपना धर्म भूल क्यूं बाकी सब धर्मों में घुसे जा रहे हैं।
क्या अपने बाप को बाप बोलने में शर्म आ रही है
जो दूसरे के बाप को अपना बाप बुलाए जा रहे हैं।
बुरा लगे तो माफ करना यारो
बस बताना इतना था जितने भी और धर्मों में घुस चुके थे
आज वही लोग अपनी करनी पर पछताए जा रहे हैं।
आज वही अपनी करनी पर पछताए जा रहे हैं।।

©नीति.......
  #जाने #क्यूं  सुनहरे पल ख्वाहिश _writes Megha Prince_" अल्फाज़" Niaa_choubey  #शुन्य राणा saini गरूड़ा दुर्लभ "दर्शन" Satyam Singh