Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाते जाते बोली चलो न पता नही क्यो उसे न बोलना मुश

जाते जाते बोली चलो न 
पता नही क्यो उसे न बोलना मुश्किल था
लेकिन लगा चला जाना  चाहिए था
 रोक पाना बड़ा मुश्किल था
मैं गया नही जाते उसने 
शिकायती लहजे से देखा था
बावजूद मैं नही गया
लेकिन मैं न जाकर भी 
पूरा दिन उसके साथ था
उसे सोचता रहा 
लगा उसे न बोलना
बुरा लगा होगा पिछली दफा
वो मेरे जिद पर चली गयी थी
क्यों खुद को दोषी समझ रहा था
न चाह कर भी कोई क्यों
अपना सा लगने लगता है
उसने सोचा होगा मैं उसकी बात
नही उठा पाऊंगा 
पूरा दिन इसी सोच में उलझा रहा
फिर लगा वो जानती है मुझे
मेरी आदतों को भी ठीक ठाक
मैं आलसी हूँ सफर अच्छा नही लगता
कुछ नही सोचती होगी
मैं भी क्यों सोच रहा
और फिर मैं अपने रास्ते और वो अपने
अच्छा है इसी तरह हम एक दूजे को
सोचते रहे
तो वक़्त खुशनुमा हो जाएगा
फिर कल देखते है पढ़ेंगे उसे
कितना बुरा मानी या मानी भी नही
इसी बहाने अगला दिन भी गुजर जाएगा

©ranjit Kumar rathour
  चलो न
#उसे न कहना मुश्किल था
#आवारा दिल

चलो न #उसे न कहना मुश्किल था #आवारा दिल #लव

367 Views