Find the Best आवारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहै अपना दिल तो आवारा movie, है अपना दिल तो आवारा गाना, है अपना दिल तो आवारा सॉन्ग, है अपना दिल तो आवारा सांग, है अपना दिल तो आवारा मूवी,
Champak
White होकर मायूस जब दिल ने पुकारा मेरा दिल भी था हुनरमंद पर तू समझी नक्कारा सनकी पागल आवारा ©Champak #love_shayari #लव #आवारा #प्रेम शायरी लव शायरी दर्द शायरी हिंदी
#love_shayari #लव #आवारा #प्रेम शायरी लव शायरी दर्द शायरी हिंदी
read moreShalini Nigam
कहने वालों ने क्या-क्या न कहा किसी ने निकम्मा तो किसी ने आवारा कहा, पर जिसने दर्द को समझा, हालातों का मारा कहा! ©Shalini Nigam #आवारा #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love #Shayari #Poetry
Keshav Kamal
#आवारा अपने घर का इकलौता सहारा हूं मैं इसीलिए हर एक रिश्ते से किनारा हूं मैं मैं अपने काम में हमेशा मशरूफ रहता हूं इसीलिए लोगों को लगता हैं कि आवारा हूं मैं ©Keshav Kamal....✍️
#आवारा अपने घर का इकलौता सहारा हूं मैं इसीलिए हर एक रिश्ते से किनारा हूं मैं मैं अपने काम में हमेशा मशरूफ रहता हूं इसीलिए लोगों को लगता हैं कि आवारा हूं मैं ©Keshav Kamal....✍️
read moreMukesh Meet
बसा सको यदि इन आँखों में पलकों तले बिठा लेना, कर दूंगा शृंगार तुम्हारा आँखों का काजल -सा हूं। बाँध सको तो बाँधे रखना किसी भले बंधन में जी, मैं तो गीत किसी का गुंजन आवारा बादल - सा हूं।। ©Mukesh Meet #बादल#आवारा#गीत#
AJAY NAYAK
घाव गहरे मिले जिंदगी में हमें..... ? फिर भी तेरी गलियों में आवारा भंवरा बना फिर रहा हूं ये हिम्मत है तेरे ना करने की फिर भी तेरी गलियों में उसी हिम्मत को बताते फिर रहा हूं –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ ©AJAY NAYAK #Chhavi #आवारा घाव गहरे मिले जिंदगी में हमें..... ? फिर भी तेरी गलियों में आवारा भंवरा बना फिर रहा हूं ये हिम्मत है तेरे ना करने की फिर भी तेरी गलियों में उसी हिम्मत को बताते फिर रहा हूं –अjay नायक ‘वशिष्ठ’ zarina Martin @Dil_E_Nadan Sethi Ji Lalit Saxena Writingworld369
AJAY NAYAK
अगर पूछना है मेरा हाल तो जाकर उन लहरों से पुछों जिन्हे न समुंदर ने अपनाया न उन किनारों ने अपनाया जिनकी पहचान ही उससे हुई ©AJAY NAYAK #paani #sea #किनारा #आवारा अगर पूछना है मेरा हाल तो जाकर उन लहरों से पुछों जिन्हे न समुंदर ने अपनाया न उन किनारों ने अपनाया
Rabindra Kumar Ram
" फकत एहसास तुझे कुछ हो सही , नागवार ख्याल जानें कब से आवारा हैं , कुछ तो कुरबत हो तेरे आगोश की , हसरतें तेरे मेरे ख्याल को ज़रा तुम सय दो . " --- रबिन्द्र राम " फकत एहसास तुझे कुछ हो सही , नागवार ख्याल जानें कब से आवारा हैं , कुछ तो कुरबत हो तेरे आगोश की , हसरतें तेरे मेरे ख्याल को ज़रा तुम सय दो . " --- रबिन्द्र राम #एहसास#नागवार #ख्याल #आवारा
UNIQUE
हर बात गवारा कर लोगे,चंद सीखो से भी तुम गुजारा कर लोगे,सुबह का भुला साम को घर वापिस आ ही जाता है,मुझे एक बात बताओ तुम मुझे कब तक आवारा कर लोगे..!! ©UNIQUE #Silence #आवारा
shamawritesBebaak_शमीम अख्तर
ऐ दिल खुदका का कुछ ख्याल कर तो लिया कर, जमाने को करके तर्क,हंस तो जरा लिया कर//१ खूब की परवाह अपने और बेगाने की, अब परवाह खुदकीतो जरा कर लिया कर//२ ऐ दिल तु करेगा भी क्यासाथ ले जायेगा भी क्या,अपनी *आल _औलाद से*अदले तकाजा तो जरा कर लिया कर//३ ऐ दिल गर तुझे दिखे जो कोई हाजतमंद,तू उसकी *हाजतरवाई एकदफा तो जरा कर लिया कर//४ हर दिन का रोना,हर रोज़ ही गमजदा होना *मुकर्रर एक दिन इसके लिये जरा तो लिया कर//५ ऐ दिल ये पेट भी पालना है, जख्मी दिल को भी मनाना है ,महंगाई का जमाना है,तू कुछ गिजा खा तो लिया कर//६ शमा झूठे है रिश्ते, दिखावट के नाते,इनसे न कुछ लिया कर,ना ही दियाकर , बस इन मुखोटो से खुद को जरा बचा तो लिया कर//७ shamawritesBebaak ©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #Nojotostreak ये मेरा आवारा दिल ऐ दिल खुदका का कुछ ख्याल कर तो लिया कर, जमाने को करके तर्क,हंस तो जरा लिया कर//१ खूब की परवाह अपने और बेगाने की,परवाह खुदकी तो जरा कर लिया कर//२
streak ये मेरा आवारा दिल ऐ दिल खुदका का कुछ ख्याल कर तो लिया कर, जमाने को करके तर्क,हंस तो जरा लिया कर//१ खूब की परवाह अपने और बेगाने की,परवाह खुदकी तो जरा कर लिया कर//२
read morekanchan Yadav
तू ना मेरा कभी था फिर क्यों तुझे ही इसने चुन लिया आवारा बन घूम रहा इस गलियां उस गलियां शायद कहीं तू मिलजाए और हो जाए पूरी मेरी दुनियां। ©kanchan Yadav #आवारा