Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानव का लापरवाही घिर गया है मानव चारो और बिमारी

मानव का लापरवाही 

घिर गया है मानव चारो और बिमारी से 
हो रहे है आऐ दिन भर्ती मानव की धरती पे 
बड़ रही हैं ऊर्जा भी कहीं हमारे  वायुमण्डल में 
घुल रही हे 'सिएफसि 'की जहर हमारी पवनो मे
दम घुट रहा है पर 
बाज ना आ रहे हैं हम सब 
गाड़ी -मोटर आए दिन उतर रहे हैं सड़को पे 
जिस के कारण भूमि की सुरक्षा कवच हो गई हलकी 
और बड़ रही बिमारी फिर भी सुधर नही रहे है  मानव
पराबैंगनी किरणो की अब वह भी आने लगी 
जिस के कारण कैन्सर, चरम रोग आदि जैसे भी बिमारी 
हम मानव को होने लगी। 
तो फिर क्यो ना आओ हम सब मिल कर इसके प्रति 
कुछ कदम उठाए 
अब ना काटेंगे जंगल हम, 
ना ही बड़ाएगे गाड़ी -मोटर 
कुछ दिन मिल कर चालाएगे साईकिल हम सब। 
तो फिर से हो जाएगा शुद्ध अपना वातावरण ।
विश्व ओजोन परत की हार्दिक शुभकामनाएँ 
                                                   सबी 


 ओजोन परत 

#alonesoul
मानव का लापरवाही 

घिर गया है मानव चारो और बिमारी से 
हो रहे है आऐ दिन भर्ती मानव की धरती पे 
बड़ रही हैं ऊर्जा भी कहीं हमारे  वायुमण्डल में 
घुल रही हे 'सिएफसि 'की जहर हमारी पवनो मे
दम घुट रहा है पर 
बाज ना आ रहे हैं हम सब 
गाड़ी -मोटर आए दिन उतर रहे हैं सड़को पे 
जिस के कारण भूमि की सुरक्षा कवच हो गई हलकी 
और बड़ रही बिमारी फिर भी सुधर नही रहे है  मानव
पराबैंगनी किरणो की अब वह भी आने लगी 
जिस के कारण कैन्सर, चरम रोग आदि जैसे भी बिमारी 
हम मानव को होने लगी। 
तो फिर क्यो ना आओ हम सब मिल कर इसके प्रति 
कुछ कदम उठाए 
अब ना काटेंगे जंगल हम, 
ना ही बड़ाएगे गाड़ी -मोटर 
कुछ दिन मिल कर चालाएगे साईकिल हम सब। 
तो फिर से हो जाएगा शुद्ध अपना वातावरण ।
विश्व ओजोन परत की हार्दिक शुभकामनाएँ 
                                                   सबी 


 ओजोन परत 

#alonesoul

ओजोन परत #alonesoul #विचार