Nojoto: Largest Storytelling Platform

#पिता-#पुत्री 🧔🏻I❤️U👩🏻‍🎨 चाहे कुछ भी कहो ना

#पिता-#पुत्री
🧔🏻I❤️U👩🏻‍🎨

चाहे कुछ भी कहो 
नाम अलग हो सकते हैं 
पर भावनाएं एक होती हैं 
कहते हैं 
की एक बेटी जितना अपने पिता के करीब होती है 
उतने मां के करीब नहीं होती 
शायद यह सच भी है 
क्योंकि हम भी जब छोटे थे 
तो मां से ज्यादा पापा को प्यार करते थे
हमारी बेटी भी हमसे ज्यादा 
अपने पापा को प्यार करती है 
कहीं भी जाएंगे 
तो हमारे साथ फोटो खिंचवावाये या ना खींचवाए 
अपने पापा के साथ जरूर खिंचवाती है 
या तो अकेले या  हम दोनो के बीच में आ जाती है 
कहती है
पापा बस मेरे हैं 
जब छोटी थी 
तब भी अगर उसके पापा किसी 
और बच्चे को प्यार करते थे
तो गुस्सा हो जाती थी 
उसकी आदत अब भी नहीं बदली है
वह चाहती है 
कि उसके पापा बस उससे ही प्यार करें 
किसी और से नहीं ...🖊️#अनु ॲजुरि🤦🏻🙆‍♀️

     👩🏻‍🎨सब #बेटियां एसी ही होती हैं👩🏻‍🎨
        🧔🏻🧔🏻🧔🏻🧔🏻❣️🧔🏻🧔🏻🧔🏻🧔🏻

©riddhi anuradha gautam
  #पिता-#पुत्री
🧔🏻I❤️U👩🏻‍🎨

चाहे कुछ भी कहो 
नाम अलग हो सकते हैं 
पर भावनाएं एक होती हैं 
कहते हैं 
की एक बेटी जितना अपने पिता के करीब होती है

#पिता-#पुत्री 🧔🏻I❤️U👩🏻‍🎨 चाहे कुछ भी कहो नाम अलग हो सकते हैं पर भावनाएं एक होती हैं कहते हैं की एक बेटी जितना अपने पिता के करीब होती है #बेटियां #विचार

92 Views