Nojoto: Largest Storytelling Platform

गुलाब सप्तमी यह गुलाब तेरे लिए है, खुद में तेरी

गुलाब सप्तमी 

यह गुलाब तेरे लिए है,
खुद में तेरी खुशबू समेटे,
इसकी हर इक पंखुड़ी,
तेरी कोमलता का वर्णन करती है,
यह खुद में समेटे बैठा है इक सपना,
यह जीवन महकाएं की अपना,
इन सपनों में ऐसे ही मत खो जाना,
यह कांटे भी लिए बैठा है।

©Harvinder Ahuja
  # गुलाब सप्तमी

# गुलाब सप्तमी #शायरी

650 Views