Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहाँ में आयी जिस दिन आना ,चाँद को आया फ़िर शर्माना।

जहाँ में आयी जिस दिन आना ,चाँद को आया फ़िर शर्माना।
चाँद सा मुखड़ा देखके उसका ,चाँदनी रात का फिर आ जाना।।
रास्ते सारे बन से जाते, जिस मन्ज़िल वो चाहे जाना।
नाम सुने उसका जो मन्ज़िल, मन्ज़िल को भी पड़ता है आना।।
जन्मदिन तो है आता सबका, पर उसके जन्म पे ये फ़रमाना।
चाँद तुम्ही हो इस धरती की, इस धरा को तुम न छोड़ के जाना।।
ख़्वाब तुम्हारे क़ामिल हों सब, दुआओं में तुम सब पा जाना
हो मुबारक तुमको फ़िर से, जन्मदिन ये तुम्हारा आना।।
।।
wish you a Manny many happy returns of the day.
stay blessed & happy , your all good wishes come true...happy b'day dear Aana 🎂🎂🍫🍫🌷🌷 🌽🌽

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #phool #Aana #happy_b'day