Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best happY_b Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best happY_b Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthappy with my life, happy rose day images for my love, i just want to be happy with you quotes, happy holi love shayari, quotes be happy in life,

  • 4 Followers
  • 6 Stories

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

#phool #aana #happY_b'day

read more

HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj

#happY_b'day_Aana #spark

read more
ये दिन तुम्हारा आता है जो,
चेहरे पे मुस्कान ले आता  है वो।।
ख़ुदा की नेमत ही है पल वो,,
हँसना तुम्हे सिखाता है जो।।
मॉम- डैड की लाडो छोटी,
होना चाहो तुम थोड़ी मोटी।।
भाई तुम्हारा ऋतुओं सा प्यारा,,
तुम्हे चिढ़ाता- मनाता है जो।।
अंजुम सी प्यारी दी तुम्हारी,
जीजू खिलाड़ी हीरो हैं।।
दी अनु तुम्हारी नॉटी सी,,
पारा चढ़ाती तुम्हारा है जो।।
ख़्वाब हैं नन्ही चिड़ियों से,,
महल तुम्हारे गुड़ियों से।।
ख़ुशियों के चाँद-सितारे हों,,
जब जन्म के दिन तुम्हारे हों।।
दोस्तों के बीच तुम्हारा जाना,,
खुशियाँ का साथ मे ,फ़िर से आना।।
तुम साईं भक्त बड़ी प्यारी हो,,
साईं शरण मे ख़ुशियाँ तुम्हारी हों।।
और जन्मदिन के इस मौसम में,,
साईं कृपा भी सारी तुम्हारी हो।।।

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】 #happy_b'day_Aana

#spark

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

#स्मितानामा आपको इस जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें smita ❤️ ishu Didu😍😙 थोड़ा देरी से आई पर आपको wish करनें के लिए ही आई....🤦‍♀️कसम😜 Belated Happy B'day sweetheart Di🍰🎂🍫🥂❣ Oct 1st, 2020

read more
स्मितानामा
°°°~°°°~°°°~°°°

क्या बात करूँ मैं इनकी ये तो बातों की रानी हैं,
कभी सुलझी-सी कभी उलझी-सी एक कहानी है।

हर एक से इनका तो अटूट एवं अनन्य स्नेहिल नाता है,
इनकी रचनाओं में हर एक भावों को देखा जाता है।

हर बात जो दिल में आ जाये वो उनकी ज़ुबानी है,
मल्लिका है रातों की ये बचपन की वही नादानी हैं।

लिखतीं हैं जब मानों तो सच ख़ुद ही आकर गवाही भरता है,
कलम और स्याह में जैसे इनका गहरा जज़्बात समाता है।

अरे! ये कोई और नहीं "हृदय"अपनी "स्मिता" दीदी ही हैं।
जो हर एक बात को बेबाक़ अंदाज़ में परोस ही देतीं हैं।
***

जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें प्यारी स्मिता दीदी जी!
🎂🍬🍭🤝🥂🍧

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #स्मितानामा 

आपको इस जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें smita ❤️ ishu Didu😍😙
थोड़ा देरी से आई पर आपको wish करनें के लिए ही आई....🤦‍♀️कसम😜
Belated Happy B'day sweetheart Di🍰🎂🍫🥂❣
Oct 1st, 2020

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

पश्येम शरद: शतं जीवेम शरद: शतं श्रुणुयाम शरद: शतं प्रब्रवाम शरद: शतमदीना: स्याम शरद: शतं भूयश्च शरद: शतात् ॥ जन्मदिवसस्य शुभाशया: अनुजा॥ 🍀🏵🍀🏵🍀 #happY_b'day kittu #testimonial #Sisters #Rekhasharma #July 27th, 2020

read more
मुबारकां बहिनी किट्टू 
•°•°•°•°•°•°☆•°•°•°•°•°•°

चलो बड़ी कवयित्री को छोड़कर आज,
अपनी नन्ही कवयित्री के ख़िदमत में कुछ पेश करतें हैं।
इस बेज़र के पास कोई बेनज़ीर तोहफ़ा तो नहीं,
पर मामूली-सी दो पंक्तियाँ बतौर-ए-ख़ास बज़्म में रखतें हैं।
******


छोटी-सी हो पर हमारी हर शरारतों में आपका बड़ा साथ होता है!
हमारी हर कविता-कहानी में हमेशा आपका दो-चार अल्फ़ाज़ होता है।
दीदी नें अगर हमेंशा ठोकर लगनें से पहले ही थांमा है हमें हृदय,
तो हर फ़तह-मात में कंधे पर हृदयांश "किर्ति" आपका हाथ होता है।

Happy B'day sweetheart Kittu!
🥂🍫🍰🎂🍬🍭🍨🍦🍸🍟
Don't be senti bro.....it's fake info buddy😜😂

नोट:- बेज़र=कंगाल
         ख़जालत=भाग्यवान पश्येम शरद: शतं जीवेम शरद: शतं श्रुणुयाम शरद: शतं प्रब्रवाम शरद: शतमदीना: स्याम शरद: शतं भूयश्च शरद: शतात् 
॥ जन्मदिवसस्य शुभाशया: अनुजा॥
             🍀🏵🍀🏵🍀

#happy_B'day kittu #testimonial #Sisters 
#Rekhasharma 
#July 27th, 2020

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile