Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाया मैं उस की

कहानी को मुकम्मल जो करे वो बाब उठा लाया
मैं उस की आँख के साहिल से अपने ख़्वाब उठा लाया

हमेशा की तरह सर को झुकाया उस की ख़्वाहिश पर
अंधेरा ख़ुद लिया उस के लिए महताब उठा लाया

मयस्सर था न कोई ख़्वाब इन आँखों में रखने को
सो मैं इन के लिए अश्कों का इक सैलाब उठा लाया

ख़ुशी मेरी गवारा थी न क़िस्मत को न दुनिया को
सो मैं कुछ ग़म बरा-ए-ख़ातिर-ए-अहबाब उठा लाया

©Parveen kaushik
  #poem #poem✍🧡🧡💛 #Shayar #alone #SAD #Gulzar #tehjeebhafi  #jaunelia #kavi #kavita