Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरे प्यार को कमजोर समझ लिया कुछ लोगों ने ।

White मेरे प्यार को कमजोर समझ लिया कुछ लोगों ने ।
उन्हें मेरा प्यार ही हमेशा मेरी कमजोरी लगी ।
 कौन समझाए उन्हें प्यार की बदौलत झुकता 
रहा में । वर्ना मुझे किसी की शक्ल सूरत और 
दौलत से प्यार नहीं है । 
बहुत से लोग खुद ठुकरा देते हैं तकदीर अपनी ।
जिन्हें सच और झूठ में फर्क नजर नहीं आता ।
तकदीर से मिलता है ज़िंदगी में साथ अच्छे 
 इंसान का ।
हर बार कोई अच्छा शख्स जीवन में नहीं आता।
नुकसान उनका है जो अच्छा बुरा नहीं समझते ।
अच्छे लोगों को कभी किसी की तलाश नहीं होती











हर चीज का पता बाद में चलता है 
जैसे किसी movi के आखिर में

©Vickram
  #Romantic हकीकत क्या है
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

#Romantic हकीकत क्या है #शायरी

108 Views