Nojoto: Largest Storytelling Platform

White था रावण भी महा ज्ञानी पर था परम अभिमानी ज्

White था रावण  भी महा ज्ञानी पर था परम अभिमानी 
ज्ञान के होते हुए भी ज्ञान के भंडार में शून्य थी उसकी कहानी
भूल इतनी थी समझ बैठा था खुद को जग का पालनहार
 उसने सोचा कर ले सारे जग पर अपना अधिकार  
भूल गया वह उसके ऊपर भी है कोई जग का पालनहार..!
वक्त की जो चली तलवार छूट गया उसका सारा संसार
 बिखर गया घर और परिवार 
जमीन पर पड़ा था लाचार 
अब जाकर बदल गया था उसका बुद्धि विचार
 अंत समय में आया ज्ञान भर कर भंडार
 आंसुओं की गंगा से धोने को था 
अपने पापो को वह तैयार 
पर यह सब हो गया था अब बेकार 
क्योंकि क्रोधित था सारा संसार
उम्मीद और आशा इतनी ही है 
बस हम सब मनुष्य करें इस पर विचार 
और त्यागे अपने अन्दर उत्पन्न क्रोध और अहंकार 
तब जाकर शायद होगा सुखमय यह संसार

©Pinky Mishra
  #moon_day