Nojoto: Largest Storytelling Platform

Beautiful Moon Night बाज़ार का महासागर ००००००० बाज

Beautiful Moon Night बाज़ार का महासागर
०००००००
बाज़ार का महासागर
उछाल मार कर 
चपेट में ले चुका है
जमाने भर को 

सब बेच रहे हैं
अच्छा बुरा 
सब बिक रहे हैं 
अच्छे बुरे

कोई अपनी सादगी बेचने 
में मग्न है
कोई अपनी चालाकी बेचने
 में संलग्न है

कोई बेच रहा है 
मुहोब्बत
कोई झूठ बेच रहा है

कोई पूरी बेइमानी से 
बेच रहा है ईमानदारी

कोई पूरी ईमानदारी से
बेईमानी बेच रहा है

कोई अपनी भव्यता बेच रहा है
कोई अपनी लघुता बेच रहा है

कोई अपनी हंसी बेच रहा है
कोई अपना रोना बेच रहा है

कोई अपनी अवाज़ बेच रहा है
कोई बेच रहा है आपकी आवाज़

कोई भाषा बेच रहा है
कोई कविता बेच रहा है

कोई इतिहास बेच रहा है
कोई संस्कृति बेच रहा है
कोई धर्म बेच रहा है
कोई शर्म बेच रहा है
कोई संस्कार बेच रहा है
नेता हों 
पत्रकार हों
कवि हों 
कलाकार हो
थानेदार हों
सरकार हों
कोई हों 
सब बाज़ार में उतर आये हैं
कर क्या रहे हैं? 
मासूम को लूट रहे हैं
श्रम को लूट रहे हैं

©Naresh Kumar khajuria 
  #beautifulmoon