Nojoto: Largest Storytelling Platform

तलाश में जिंदगी की कदम निकल तो गये ,,, और हर कदम प

तलाश में जिंदगी की कदम निकल तो गये ,,,
और हर कदम पर खुलते ही गये राज कयी,,
हर कोई ख्वाब जिंदगी के  कहां पूरे होते
हर किसी मोड़ पर बैठा था मेरा दुश्मन कोई,,
इस सफर में धौंके के शिवा और हमें क्या मिलता
सिर्फ मतलब की खातिर जुड़ गए थे लोग कयी
माहिर था हर एक शख्स अभिनय में काफी
उसकी जेब में वफा का सिक्का कहां मिलता
उसे भेजा ही गया था मुझको हराने के लिए
मैं अपना सफर भी पूरा बता किस तरह से करता,,

©Vickram
  #boat अधूरा सफर जिंदगी का,,
चले जाते हैं कमी लोग हार कर
जिंदगी से ऐसा नहीं था कि वो
जीत नहीं पाते,,
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator

#boat अधूरा सफर जिंदगी का,, चले जाते हैं कमी लोग हार कर जिंदगी से ऐसा नहीं था कि वो जीत नहीं पाते,, #शायरी

368 Views