Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना करना तू शिकायत रब से कभी कि वक्त खुद को दोहराएग

ना करना तू शिकायत रब से कभी
कि वक्त खुद को दोहराएगा





किया जो अच्छा कर्म तूने कभी
वो औलद बन के  तेरे दामन में आएगा

छोड़े है जो ख्वाब तूने कभी अपनों की खातिर
कई गुना बड़े हो कर हो जाएंगे हाजिर 

किसी के छीने ताज कोई ना पहन पाएगा
मेहनत से हासिल वक्त तेरा फिर दौर लाएगा 
बबली भाटी बैसला

©Babli BhatiBaisla
  दौर

दौर #शायरी

1,920 Views