Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम जीत ना सके वो ऐसी शर्त लगाने लगे, हमारी आंखों क

हम जीत ना सके वो ऐसी शर्त लगाने लगे,
हमारी आंखों को अपनी आंखों से लड़ाने लगे,

जीत जाता पर पालक हमने झुका ली,
क्यूंकि उनकी पलकों से आँसू जो आने लगे,

दर्द बेचने आया था, वो प्यार दिखाने लगे,
हो गए ऐसे मजबूर की हम खुद से ही दूर जाने लगे,

इंसान हो के, परियों के ख्वाब सजाने लगे,
एक पराये को अपनी ख्वाहिश बनाने लगे

Collaboration with:
Madhu Sandhya (Bulbul)


                                  -Manku Allahabadi परी (Angel)
#pari #Angel #FirstLove
हम जीत ना सके वो ऐसी शर्त लगाने लगे,
हमारी आंखों को अपनी आंखों से लड़ाने लगे,

जीत जाता पर पालक हमने झुका ली,
क्यूंकि उनकी पलकों से आँसू जो आने लगे,

दर्द बेचने आया था, वो प्यार दिखाने लगे,
हो गए ऐसे मजबूर की हम खुद से ही दूर जाने लगे,

इंसान हो के, परियों के ख्वाब सजाने लगे,
एक पराये को अपनी ख्वाहिश बनाने लगे

Collaboration with:
Madhu Sandhya (Bulbul)


                                  -Manku Allahabadi परी (Angel)
#pari #Angel #FirstLove