Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी अकेला कहाँ अनिल......! तेरी इस आपाधापी दौड

जिंदगी अकेला कहाँ अनिल......!

तेरी इस आपाधापी दौड़ में........!

मेरे स्वजनों की जरूरते-याद......!

परछाईं-सी है सदा मेरे संग में....!!

©Anil Ray
  🌺 रहे हम या नही रहे - पर यादें जिंदा रहे 🌺

यह जीवन-चक्र की आपाधापी न किसी से होड़
स्व-स्वजनों के भरणपोषण ही है मेरी भागदोड़।

सपनों से अधिक जरुरतों का भार सिर पर रखा
अनवरत अथक चल रहा हूँ आयेगा खुशी-मोड़।
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator
streak icon1

🌺 रहे हम या नही रहे - पर यादें जिंदा रहे 🌺 यह जीवन-चक्र की आपाधापी न किसी से होड़ स्व-स्वजनों के भरणपोषण ही है मेरी भागदोड़। सपनों से अधिक जरुरतों का भार सिर पर रखा अनवरत अथक चल रहा हूँ आयेगा खुशी-मोड़। #Apne #कविता #nojotohindi #runaway #Yaaadein #liferace #nojotaquotes #Anil_Kalam #Anil_Ray

6,141 Views