Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूठ गयी है वो मुझसे इस क़दर कि मेरे मरने की दुआ करत

रूठ गयी है वो मुझसे इस क़दर
कि मेरे मरने की दुआ करती है
ग़र मैं मर जाऊंगा तो वो बहुत रोएगी
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
वो इतना ज्यादे नासमझ है
कि गैरों की बातों में आ जाती है
मैं उसको समझाना चाहता हूँ
लेकिन वो मुझको ही समझा जाती है
शायद वो मुझको खोने से डरती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
दिल करता है कि उससे बात ही ना करूँ
उससे अब कभी मुलाकात ही ना करूँ
लेकिन ये चाह कर भी नही कर पाता
क्योंकि हर जगह वो मेरी ही बात करती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra
#footsteps #Love #Nojoto #nojotohindi #मैं #तुम #दिल #Shayari
रूठ गयी है वो मुझसे इस क़दर
कि मेरे मरने की दुआ करती है
ग़र मैं मर जाऊंगा तो वो बहुत रोएगी
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
वो इतना ज्यादे नासमझ है
कि गैरों की बातों में आ जाती है
मैं उसको समझाना चाहता हूँ
लेकिन वो मुझको ही समझा जाती है
शायद वो मुझको खोने से डरती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है
दिल करता है कि उससे बात ही ना करूँ
उससे अब कभी मुलाकात ही ना करूँ
लेकिन ये चाह कर भी नही कर पाता
क्योंकि हर जगह वो मेरी ही बात करती है
क्योंकि आज भी वो मुझपे मरती है

✍️ प्रशान्त कुमार मिश्र #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra
#footsteps #Love #Nojoto #nojotohindi #मैं #तुम #दिल #Shayari