Nojoto: Largest Storytelling Platform

सामान्य ज्योतिषी ज्ञान:- """""""""""""""""""""'" (

सामान्य ज्योतिषी ज्ञान:-
"""""""""""""""""""""'"
(1)बचपन में आप एक बार काफी बीमार हुए थे।
(2)माँ बाप को आपके बचने की उम्मीद छूट गई थी।
(3)आप काफी दयालु स्वाभाव के हैं।किसी का भी 
दुख आप सहन नही कर पाते।व्याकुल हो जाते हैं।
(4)आपके मित्रों की संख्या कम है, शत्रु अधिक हैं।
(5)आप लोगों के साथ भलाई करते हैं मगर अपयश
ही मिलता है।पैसा भूलकर भी उधार न दें,डूबेगा।
(6)आपका जीवन संघर्षों से ग्रसित है।संघर्ष रहेगा।
(7)आपका भाग्योदय आगामी अमुक वर्ष में होगा।
(8)आप अमुक नग धारण कर लें,लाभ मिलेगा ।
(9)आने वाले अमुक वर्ष में भाग्य रंग लायेगा ।
(10)आपका पड़ोसियों से बच्चों के कारण झगड़ा है।

©Shubham Bhardwaj
  #hands #हास्य #सामान्य #ज्ञान #लोग #इसका #फायदा #उठा