Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई पूछ लेता है हाल तो बड़ा शकून मिलता है। कोई लेत

कोई पूछ लेता है हाल तो बड़ा शकून मिलता है।
कोई लेता है सलाह गैरों की वो फिर मिलता है ।
युं हर किसी को फुर्सत कहां है मिलने की किसी से।
एक बार मिलके देख तो लो इसमें कोई टैक्स नहीं 
पड़ता है।
तुम खुद अपने मे ही खो गए सब कुछ युं ही भूलकर।
तुम क्या जानो हर काम साथ मिलकर ही हो पाता है।
खुद को फसा बैठे तुम कहां अपनी ही बंदिशों में।
 हमे क्या पता की तुम्हें रह कर तन्हा ही मज़ा आता है।

                तन्हा रहना भी कोई शौक नहीं।
                 ,,ये आदत भी हो सकती है,,,,

©Vickram
  तन्हाई भी अच्छि चीज है##################
vickram4195

Vickram

Silver Star
New Creator
streak icon1

तन्हाई भी अच्छि चीज है################## #शायरी

297 Views