Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात करते रहो मुहब्बत में । दाग़ लगने न पाये इज्ज़त म

बात करते रहो मुहब्बत में ।
दाग़ लगने न पाये इज्ज़त में ।।१

है वफ़ा का यही तराजू देखो ।
छोड़ना तू नहीं मुसीबत में ।।२

प्यार नापाक तू नही करना ।
ढाल ले अब इसे इबादत में ।।३

बात ज्यादा बड़ी नही करता ।
लुट गया मैं इसी शराफ़त में ।।४

खून के पी रहा यहाँ आसूँ ।
जख़्म जब से मिला मुहब्बत में ।।५

आज शुक्रिया अदा करो उनका ।
ज़ाँन जो दे रहे हिफ़ाज़त में ।।६

तुम सिखाओ न इल्म हमको अब ।
जो बुजुर्गों से मिली विरासत में ।।७

आज भी हम डगर नही बदले ।
सीख जो भी लिया नसीहत में ।।८

आज भाषण नही प्रखर सुनना ।
पूछना हर सवाल क़ामत में ।।९

०४/०४/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR बात करते रहो मुहब्बत में ।
दाग़ लगने न पाये इज्ज़त में ।।१

है वफ़ा का यही तराजू देखो ।
छोड़ना तू नहीं मुसीबत में ।।२

प्यार नापाक तू नही करना ।
ढाल ले अब इसे इबादत में ।।३
बात करते रहो मुहब्बत में ।
दाग़ लगने न पाये इज्ज़त में ।।१

है वफ़ा का यही तराजू देखो ।
छोड़ना तू नहीं मुसीबत में ।।२

प्यार नापाक तू नही करना ।
ढाल ले अब इसे इबादत में ।।३

बात ज्यादा बड़ी नही करता ।
लुट गया मैं इसी शराफ़त में ।।४

खून के पी रहा यहाँ आसूँ ।
जख़्म जब से मिला मुहब्बत में ।।५

आज शुक्रिया अदा करो उनका ।
ज़ाँन जो दे रहे हिफ़ाज़त में ।।६

तुम सिखाओ न इल्म हमको अब ।
जो बुजुर्गों से मिली विरासत में ।।७

आज भी हम डगर नही बदले ।
सीख जो भी लिया नसीहत में ।।८

आज भाषण नही प्रखर सुनना ।
पूछना हर सवाल क़ामत में ।।९

०४/०४/२०२३    -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR बात करते रहो मुहब्बत में ।
दाग़ लगने न पाये इज्ज़त में ।।१

है वफ़ा का यही तराजू देखो ।
छोड़ना तू नहीं मुसीबत में ।।२

प्यार नापाक तू नही करना ।
ढाल ले अब इसे इबादत में ।।३

बात करते रहो मुहब्बत में । दाग़ लगने न पाये इज्ज़त में ।।१ है वफ़ा का यही तराजू देखो । छोड़ना तू नहीं मुसीबत में ।।२ प्यार नापाक तू नही करना । ढाल ले अब इसे इबादत में ।।३ #शायरी