Nojoto: Largest Storytelling Platform

तिरंगा आन बान शान हो तुम इस देश की पहचान हो ती




तिरंगा

आन बान शान हो तुम
इस देश की पहचान हो
तीन रंगों से सजा सरताज हो 

स्वाभिमान हो तुम
इस देश का अभिमान हो
तीन रंगों से चमकता सितारा हो 

शांति का प्रतीक हो तुम
इस देश का आत्मा हो
तीन रंगों से भरा जुणून हो 

एकता की मिसाल हो तुम
इस देश की धड़कन हो
जान से भी प्यारा तिरंगा हो 

सलामत रहे सदा लहराता रहे
गूंजता नाम तिरंगा ऊँचा रहे
झेंडा हमारा सदा ऊँचा रहे

©shailesh bade
  tiranga marathi kavita

tiranga marathi kavita #मराठीशायरी

65 Views