Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना आसान होता है ना कुछ लोगो के लिए जुड़ना और फ

कितना आसान होता है ना
कुछ लोगो के लिए 
जुड़ना और फिर जुड़ के 
आगे बढ़  जाना

भूल जाना सब कुछ
जैसे जो पीछे छूटा
वो कोई बेजान पत्थर था
जो न अब धड़केगा न
तड़पेगा फिर कभी
ठोकर लगा के पलट के
भी ना आना
कितना आसान होता है ना
कुछ लोगो के लिए
आगे बढ़ जाना

हज़ारों मीठी बाते बोल
कर फिर जहर से कड़वी 
बाते सुनाना
तुम पसंद हो सिर्फ तुम पसंद हो
का फरेबी गीत गुनगुनाना
कितना आसान होता है ना
कुछ लोगो के लिए 
आगे बढ़ जाना....

झट से हमेशा के वादे करना
झूठ बोलना सफाई से
और फिर झट से सच से
मुकर जाना
कितना आसान होता है ना
कुछ लोगो के लिए आगे
बढ़ जाना

किस्से सुनाना और 
झूठी मूठी बाते बनाना
आज अपना कहना
कल अजनबी बताना
कितना आसान होता है ना
कुछ लोगो के लिए 
आगे बढ़ जाना
#g.y💔💔💔

©Gulshan  Yadav
  #lalishq ❤️‍🩹 Nitoo Devi Swati abhijeet Priti atul Rachanakiyera