Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक व्यक्ति ने कहा मुझसे तुम देश की सेवा रुचि के लि

एक व्यक्ति ने कहा मुझसे
तुम देश की सेवा रुचि के लिये करते हो 
या समाज की सेवा जो भी करते हो 
अगर इससे तुम्हें पैसा नही मिलता है
तो यह Time Waste है 
मैंने कुछ नही कहा
बस मन ही मन सोचा कि
यह टाइम वेस्ट नही बल्कि अपनी 
जवानी और emotions को ऐसे invest कर रहा हूँ
कि उसका return इतना होगा
जिसकी गणना सुपर computer से भी नही होगी...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #Thoughts #love#nojoto