Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सपना बहुत सताता , जब सपनें में तुम

 
एक सपना बहुत सताता ,
           जब सपनें में तुम आती हो ..
भूलें बिसरे गीतों को तुम ,
            सपनों में याद दिलाती हो ..
संगीत में तेरे ओंठो की लाली ,
        मेरे दिल को जुबां दे जाती हो ..
बस करो ये धुन सपनों की ,
         मेरी नींद उड़ानें आ जाती हो ..
       
  @ सपनें अपने @

©sanju पहाड़ी
  #सपनें अपने