Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि रो रहा था वो बेजुबान जब उसका सौदा किया जा रहा

कि रो रहा था वो बेजुबान 
जब उसका सौदा किया जा रहा था
बच्चे की तरह उसका भी लालन पोषण किया होगा
क्या तुझे उसपे तरस नहीं आ रहा था
वो बेमकसद तुम्हें प्यार जताता रहा 
वो बिना किसी दायरे के तुमपे जां लुटाता रहा
समय आने पर उसको पता भी था 
कि तुम ही जो घर में ला रहे हो
तुम ही बेदर्दी से उसको काट दोगे
उस आखिरी पलों में भी 
वो तुमपे नाराजगी ना दिखा पाया
वो बेजुबान जानवर होके भी फरिश्ता बन गया
तुझे तो इंसान बनाया था ईश्वर ने
पर तू इंसा होके भी इंसा न बन पाया

©नीति.......
  दुर्लभ "दर्शन" ख्वाहिश _writes M.k.kanaujiya Prince_" अल्फाज़" Vaani  Niaa_choubey #kittu giftu Vishal sharma रv #शुन्य राणा